इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले में इन दिनों व्हाट्सएप एंड फेसबुक पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बच्चा चोर गैंग कौशांबी जिले में है। इस अफवाह को देखते हुए ग्रामीण इस के चक्कर में आ जाते हैं। इलाके में घूम रहे विक्षिप्त और मानसिक रूप से कमजोर लोगों पर हमला कर देते हैं। कौशांबी के एसपी हेमराज मीणा ने लोगों को शांत रहने और दिमाग से काम लेने की अपील की है। लोगों से कहा है कि वह सावधान रहें। यह सिर्फ अफवाह है। जिले में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। अभी तक कोई भी ऐसा गैंग प्रकाश में नहीं आया है जो बच्चा चोरी करता हो।
एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि पुलिस अलर्ट है। कोई भी सूचना हो तो पुलिस को दें। पुलिस मामले की जांच करेगी। कानून अपने हाथ में ना लें। ना ही किसी भी क्षेत्र और मानसिक रूप से कमजोर लोगों के साथ मारपीट करें। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि पुलिस इस मामले में अलर्ट है और बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
एसपी ने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। व्हाट्सएप और फेसबुक पर निगाह रखी जा रही है, जो लोग भी इस संबंध में अफवाह फैलाते हुए पोस्ट करेगा। उस पर कार्रवाई होगी।