Home > Jamshedpur > काशीडीह में निर्माणाधीन भवन से गिरकर मजदूर घायल, टीएमएच में चल रहा है इलाज+ वीडियो

काशीडीह में निर्माणाधीन भवन से गिरकर मजदूर घायल, टीएमएच में चल रहा है इलाज+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में सोमवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाला मजदूर गिरकर घायल हो गया है। मजदूर का नाम लाला निषाद है। वह सोनारी का रहने वाला है। उसके सहकर्मियों ने बताया कि लाला निषाद दूसरी मंजिल पर चढ़कर पुट्टी का काम कर रहा था। जब लंच का वक्त हुआ तो वह नीचे उतरने लगा और तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। कुछ लोगों का कहना है कि मजदूर सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाए हुए था। जबकि, एक मजदूर का कहना है कि वह सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए था। लेकिन जब उतरने लगा तो उसने सेफ्टी बेल्ट खोल दी। गंभीर रूप से घायल लाला निषाद को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लाला निषाद के सर पर गंभीर चोट लगी है। बताते हैं कि लाला निषाद जब दूसरी मंजिल से गिरा तो दीवार से टकराने की वजह से उसको अधिक चोट आई। लाला निषाद के साथ काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि वह लोग काशीडीह में कमल अग्रवाल की बिल्डिंग में पुट्टी का काम कर रहे थे। बांस बल्ली लगाकर बिल्डिंग के बाहर पुट्टी लगाई जा रही थी। तभी यह घटना हुई।

घटना के बारे में बता रहा मजदूर
You may also like
Jamshedpur: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती में झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक को मारी गई गोली, टीएमएच में चल रहा है इलाज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!