न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान के पास 25 अगस्त को फुटबॉल मैच देखने गए मोहम्मद शोएब खान पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। मोहम्मद शोएब खान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उनके सर में भी चोट आई थी। खून से लथपथ हालत में लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में मोहम्मद शोएब खान की पत्नी फिजा खान के आवेदन पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। हमलावरों के खिलाफ धारा 307 में प्राथमिकी दर्ज हुई है। लेकिन, अभी तक एक भी हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ है। शोएब खान की पत्नी फिजा खान ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर, एसएसपी से मामले की शिकायत की। फिजा खान का कहना है कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि केस हटा लो वरना अंजाम बुरा होगा। फिजा खान का कहना है कि वह कई बार दौड़ कर मानगो गईं लेकिन मानगो थाना प्रभारी नहीं सुन रहे। फिजा ने बताया कि लगता है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसा ले लिया है। इसी के चलते वह गिरफ्तारी नहीं कर रही है। फिजा खान का कहना है कि वह जब भी थाने जाते हैं उनसे कोई पुलिसकर्मी सीधे मुंह बात नहीं करता। सभी डांट कर बात करते हैं। इससे वह हतोत्साहित हो रही हैं। थाना प्रभारी भी बोलते हैं कि केस वापस ले लो। फिजा खान ने बताया कि उसे फोन पर धमकी मिल रही है। उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार से मांग की कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे।