शुभम जायसवाल, मूरतगंज: कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां चौकी इंचार्ज बलराम सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। सैयद सरावां के रहने वाले इम्तियाज ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज बलराम सिंह उनकी नीलामी में खरीदी दो बाइक और 20 हजार रुपए जबरन उठा ले गए। वापस मांगने पर गोकशी के मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीओ चायल श्याम कांत से की है और जांच कर दरोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है। इम्तियाज ने सीओ को बताया कि चौकी इंचार्ज बलराम सिंह उनके यहां आए और नीलामी में खरीदी दो बाइक उठा ले गए। बाद में बाइक मांगने पर 20 हजार रुपये देने को कहा। पीड़ित ने 20 हजार रुपए इसलिए दे दिए कि चौकी इंचार्ज से पिंड छूटेगा। लेकिन, उन्होंने बाइक वापस नहीं की। इम्तियाज ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज रात में अवैध वसूली करते हैं और गौ तस्करों के वाहन पास कराते हैं।