Home > UP > लखनऊ बहराइच हाईवे पर बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, नेपाल के चार लोगों की मौत

लखनऊ बहराइच हाईवे पर बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, नेपाल के चार लोगों की मौत


नेपाल से गोवा जा रही थी बस, सड़क किनारे खड़ी थी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, बाराबंकी :
लखनऊ बहराइच हाईवे पर बाराबंकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने नेपाल से गोवा जा रही सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को तड़के 3:30 बजे हुआ हादसा
यह सड़क हादसा शनिवार को सुबह 3:30 बजे हुआ। बस पर कुल 60 यात्री थे। सभी नेपाल से गोवा जा रहे थे। घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास घटी है। दुर्घटना के बाद सभी को स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। 2 यात्रियों को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। 8 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इनकी हुई है मौत
नेपाल के बांके जिला के थाना धामपुर में विनोना राप्ती सुरारी गांव निवासी प्रेम थारू डांग, जिला के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बिंदापुर निवासी चक्र बहादुर बली समेत चार लोग की मौत हुई है।

You may also like
जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लखनऊ, इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन का लिया जायजा
यूपी : रायबरेली में डिप्रेशन के शिकार डॉक्टर ने पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर दे दी जान
बसपा नेता के 20 करोड रुपए के होटल पर चला बाबा का बुलडोजर, मलबे में निकली सरिया तांबा की लूट
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद खाईं में पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!