न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के खडंगाझाड़ में क्वार्टर का ताला तोड़कर साढे चार लाख रुपये कीमत का सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के न्यू बस्ती मीरूडीह का रहने वाला सुनील यादव, बिरसा नगर थाना क्षेत्र के डूंगरीटोला जोन नंबर दो का रहने वाला बादल देव और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप छाया नगर का रहने वाला संजीव दत्ता शामिल है। संजीव दत्ता स्वर्णकार है। उसने चोरी का माल खरीदा था। सिटी एसपी के विजय शंकर ने एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को यह जानकारी दी। चोरी की यह घटना 27 अगस्त को अंजाम दी गई थी। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित की थी। इसी के बाद पुलिस ने घटना में शामिल लोगों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त जेवरात रखने के डिब्बे, चादर, क्वार्टर का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार, घटना को अंजाम देने में प्रयोग में लाया गया टेंपो, घटना में चोरी के गहनों को गला कर बनाए गए लॉकेट बरामद किए हैं। यह लॉकेट संजीव दत्ता उर्फ कानू सुनार के घर से बरामद हुए हैं। चोरी के जेवरात को गला कर एक बड़ा लाकेट बनाया गया था। इसके अलावा, एक छोटा लाकेट और दो सोने के टुकड़े तैयार किए गए थे। यह सारी चीजें बरामद हो गई हैं। घटना का खुलासा करने में टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा की प्रमुख भूमिका रही। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने पेश करने के बादल आरोपियों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गौरतलब है कि संजीव दत्ता के परिजनों ने पुलिस पर उन्हें निर्दोष गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था। लेकिन उनके घर से चोरी का सामान बरामद होने के बाद साफ हो गया है कि संजीव दत्ता ने चोरी का माल खरीदा था और पुलिस ने इसीलिए उनको गिरफ्तार किया।