न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा को डीआईजी अजय लिंडा ने रिवार्ड दिया है। उनको यह रिवार्ड 800 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ परसुडीह थाना क्षेत्र के खिलाड़ी के रहने वाले ब्राउन शुगर सप्लायर, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया था। 24 अगस्त को पुलिस ने कीताडीह में छापामारी कर मोहम्मद आबिद, उसकी पत्नी रूही परवीन और जरीन खातून को गिरफ्तार किया था और दो लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की थी।
ब्राउन शुगर सप्लायर टार्जन बबलू गिरफ्तार
दूसरी तरफ, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर सप्लाई करने के आरोपी टार्जन बबलू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कीताडीह के मस्जिद पट्टी खान गली से गिरफ्तार किया। टार्जन बबलू ही इलाके में ब्राउन शुगर की आपूर्ति करता है। साथ ही सीतारामडेरा और सिदगोड़ा में भी उसके तार ब्राउन शुगर के सप्लायरों से जुड़े हुए हैं। बबलू टार्जन शाहरुख नामक युवक से ब्राउन शुगर की खरीदारी करता है। यह अभी खड़गपुर में है। पुलिस शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए खड़गपुर में छापामारी कर रही है।