न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में जेएमएम कार्यालय को बंद कराने, इसमें तोड़फोड़ करने और कब्जा करने की धमकी का झामुमो नेता फिरोज खान को पता चला है। इस पर झामुमो नेता फिरोज खान शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत एसएसपी आफिस में की है। फिरोज खान ने एक ज्ञापन भी एसएसपी को सौंपा है। उनका कहना है कि कुछ लोग जेएमएम कार्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं। फिरोज खान ने बताया कि उनका जेएमएम कार्यालय धतकीडीह में स्ट्रेट माइल रोड पर रतन मेडिकल स्टोर के सामने हैं। वह 27 अगस्त को जब रात लगभग आठ बजे अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस्ती में चर्चा है कि जेएमएम कार्यालय को कब्जा करना है। कार्यालय में ताला तोड़ कर कब्जा कर लेना है। आना कीजिए झामुमो पार्टी का अपना कार्यालय नहीं है। सूत्र बताते हैं कि फिरोज खान ने अपना निजी कार्यालय खोला है और इसमें पार्टी का झंडा लगाया है। यही नहीं कार्यालय के बगल में उन्होंने एक दुकान भी किराए पर ली है। जाहिर सी बात है कि वह दुकान दूसरे की है और अब उसका मालिकाना हक खुद फिरोज खान बता रहे हैं कि किसी दूसरे व्यक्ति ने खरीद लिया है। कहा जा रहा है कि सारा विवाद इसी से जुड़ा है। जिला प्रशासन को कार्यालय की भूमि की जांच करानी होगी कि इसका मालिकाना हक किसके पास है। कार्यालय अवैध जमीन पर तो नहीं है। फिरोज खान ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने रफीक नामक व्यक्ति से एक दुकान किराए पर ली थी। इस दुकान में ही वह पार्टी का झंडा आदि रखते थे। मगर, अब दुकानदार रफीक ने शायद ये दुकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। शायद वही व्यक्ति जेएमएम कार्यालय पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। फिरोज खान ने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
complaint to SSP office JAMSHEDPUR Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Threat to JMM office in Dhatkideeh, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दिया ज्ञापन, धतकीडीह में जेएमएम कार्यालय पर कब्जे की धमकी के बाद एसएसपी से मिले जेएमएम नेता