शुभम जयसवाल, मूरतगंज : कोखराज थाना क्षेत्र के बजहा गांव में झाड़ी में एक नवजात शिशु मिला है। यह शिशु किसका है, अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। कोखराज पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है। यह शिशु किसका है। किसने इसे यहां फेंका। इसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस शिशु के अभिभावकों का पता लगाने के बाद कार्रवाई करेगी।