Home > Jamshedpur > जमशेदपुर: एसएसपी ने सीसीआर में शहर में गश्त के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ की बैठक, दिए अपराध खत्म करने के टिप्स+ वीडियो

जमशेदपुर: एसएसपी ने सीसीआर में शहर में गश्त के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ की बैठक, दिए अपराध खत्म करने के टिप्स+ वीडियो


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार की रात साकची थाना परिसर स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में शहर में गश्त पर तैनात क्यूआरटी के जवान, पुलिस अधिकारी और गश्त पर तैनात अन्य जवान शामिल हुए। बैठक में पीसीआर वैन पर चलने वाले पुलिस अधिकारियों के अलावा जवान थे। इसके अलावा हाईवे पेट्रोलिंग के जवान और अधिकारी के साथ ही टाइगर मोबाइल के जवानों को भी मीटिंग में बुलाया गया था। बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गश्त करने के टिप्स बताए। उन्हें शहर के वह महत्वपूर्ण स्थान बताए जहां गश्त के दौरान अधिक ध्यान देना है। उन्हें बताया गया कि बैंक समेत अन्य संवेदनशील संस्थानों के आसपास गश्त पर ध्यान देना है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को समझाया कि फील्ड में कोई ऐसा काम ना करें जिससे पुलिस की छवि खराब हो। ऐसे कार्य न करें जिससे जनता के बीच पुलिस की इमेज धूमिल हो। बैठक में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से ईमानदारी से ड्यूटी करने का वचन भी लिया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को समझाया कि उन्हें ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर काम करना होगा। ड्यूटी करते समय कोई भी एक्शन लेने से पहले किसी की आज्ञा लेने की जरूरत नहीं है। ड्यूटी में हैं और रास्ते में बैंक आ गया तो थोड़ी देर के लिए बैंक के अंदर चले जाएं। वहां की स्थिति देखें। अगर संदिग्ध लोग दिखें तो उनसे पूछताछ भी करें। रात के समय जो भी जवान ड्यूटी पर रहें उन्हें सोने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को सोने के लिए विभाग में नौकरी नहीं मिली है। पुलिस कर्मियों को अपना आंख, कान, नाक और मुंह खोल कर रखना होगा। ड्यूटी के दौरान थोड़ी सी भी चूक का खामियाजा पूरे विभाग को भुगतना पड़ सकता है। एसपी ने चेतावनी भी दी कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। एसएसपी ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें तो शहर से आधा अपराध ऐसे ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान चौकस रहना होगा। पुलिस को सरकार ने सभी तरह की सुविधाएं दी हैं। जो कमियां हैं उसे समय-समय पर दूर किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि वह समीक्षा कर रहे हैं। जहां भी चालक व जवान की कमी है। वहां इनकी तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि इंटरसेप्टर चलाने के लिए एक पुलिस अधिकारी और एक चालक की अलग से तैनाती कर दी गई है। एसपी ने कहा कि टाइगर मोबाइल अगर बढ़िया काम करेंगे तो उनके लिए इनाम भी रखा गया है। कोई अगर नशे की चीज या पिस्टल बरामद करता है। अड्डे बाजी खत्म करता है तो पुलिस को इनाम भी दिया जाएगा।

SSP प्रभात कुमार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!