इमरान हैदर रिजवी, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बसपा सांसद अफजाल अंसारी के घर पर ईडी ने छापामारी की है। अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं। ईडी की टीम गुरुवार को लखनऊ से गाजीपुर पहुंची और वहां मिश्रा बाजार, टाउन हॉल के सराय गली और मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं। सीआरपीएफ के जवानों ने अफजाल अंसारी के मकान को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 बजे ईडी की टीम ने यह छापामारी शुरू की है। टीम ने एक साथ मिश्रा बाजार स्थित आभूषण व्यवसाई विक्रम अग्रहरी के अलावा खान ट्रैवल्स के संचालक टाउन हॉल के सराय गली निवासी मुश्ताक खान के घर स्थित व्यवसाई गणेश दत्त मिश्रा और मोहम्मदाबाद स्थित गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के आवास ‘फाटक’ पर छापामारी चल रही है। गौरतलब है कि अफजाल अंसारी के मोहम्मदाबाद के दर्जी टोला स्थित घर को ‘फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है। फाटक के सामने सीआरपीएफ की एक टुकड़ी लगाई गई है। बताते हैं कि घर के अंदर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी मौजूद हैं।
विधायक ने रद्द किया दौरा
हर साल 18 अगस्त को मोहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए 8 शहीदों की याद में शहादत दिवस मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मोहम्मदाबाद के विधायक शोएब अंसारी भी पहुंचे थे। जैसे ही उन्हें ईडी की रेड का पता लगा। उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। ईडी ने किसी के भी घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा रखी है। घर के दरवाजे से सड़क तक पुलिस का पहरा लगा हुआ है।