Home > Jamshedpur > साकची के रामलीला मैदान के पास गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ बवाल+ वीडियो

साकची के रामलीला मैदान के पास गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ बवाल+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के रामलीला मैदान के पास बुधवार को भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुलडोजर लगाकर कई अवैध निर्माण तोड़ दिए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एडीएम एनके लाल मौजूद थे। अतिक्रमण हटाकर मैदान को साफ कर दिया गया है। एडीएम ने बताया कि यहां जेएनएसी के द्वारा पार्क का निर्माण कराया जाएगा। कुछ हिस्से में पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा और उसका सुंदरीकरण किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान यहां जमकर बवाल किया गया। लोग इसका विरोध कर रहे थे। लोगों का कहना था कि मोहम्मडन लाइन की तरफ अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इधर हटाया जा रहा है।

अतिक्रमण स्थल पर अधिकारी

इस पर जिला प्रशासन ने उनको बताया कि जिधर अतिक्रमण है उधर ही अतिक्रमण हटाया जाना है। यही नहीं सड़क के निर्माण का भी लोग विरोध कर रहे थे। लोगों को कहना है कि यहां सड़क निर्माण से उनके घर असुरक्षित हो जाएंगे। लोग विरोध कर रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

अभियान के बारे में बता रहे बस्तीवासी

गौरतलब है कि यहां चार व्यक्ति खटाल संचालित कर रहे थे। इन्हें खटाल हटाने का निर्देश दिया गया है। इन्हें नोटिस जारी की गई है। उनका कहना है कि जल्द ही वह लोग अपने खटाल हटा लेंगे। इसके अलावा बांस और टीन से घेरकर 10 घर बनाए गए हैं। इन्हें भी हटाया जा रहा है।

एडीएम एनके लाल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!