न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई। इस पुण्यतिथि के मौके पर पार्टी के साकची स्थित कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। भाजपाइयों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का भारत के नव निर्माण में अहम योगदान रहा है। वह प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी पुण्यतिथि पर सभी उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के अलावा अन्य कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।