Home > UP > कर्बला में मुसलमानों के इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भाई हजरत अब्बास की शहादत के गम में डूबे श्रद्धालु

कर्बला में मुसलमानों के इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भाई हजरत अब्बास की शहादत के गम में डूबे श्रद्धालु

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कर्बला में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन इस्लाम के भाई व अलमदार हजरत अब्बास की शहादत पर पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है। कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर से रविवार को 8 मोहर्रम को बड़े अलम और जुलजनाह का जुलूस निकला।

कर्बला में जुलजनाह

इजहार मियां के इमामबाड़े से निकले इस जुलूस में मरसिया पढ़ा गया- जब मश्क भर कर नहर से अब्बास गाजी घर चले। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत अब्बास की शहादत पर इमाम हुसैन और रसूले अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा को श्रद्धांजलि पेश की।

कर्बला में श्रद्धांजलि पेश करती महिलाएं

जुलूस में बड़े अलम भी शामिल थे। जुलूस करबला पहुंचा और इसके बाद कर्बला से मातमी जुलूस निकला। यह मातमी जुलूस वापस इजहार मियां के इमामबाड़े पर खत्म हुआ।

जुलजनाह को दावत कराते श्रद्धालु

जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने जुल्जनाह पर फूलों की चादर चढ़ा रहे थे और मन्नत मांग रहे थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!