न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा हरिजन बस्ती में प्रेमी के घर युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। प्रेमी राहुल मुखी ने बताया कि उसकी प्रेमिका डाली मुखी को शनिवार को करंट लग गया था। वह कूलर के पास पड़ी थी।
उसे इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डाली मुखी की मां भी एमजीएम अस्पताल पहुंची है। डाली मुखी की मां का कहना है कि उन्हें लग रहा है कि बेटी के साथ कुछ हुआ है। उसका प्रेमी राहुल मुखी उसे प्रताड़ित करता था। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। डाली मुखी की मां ने पत्रकारों को बताया कि सुबह राहुल मुखी और उसकी बहन सुनैना मुखी का फोन आया था और बताया कि उसकी बेटी घर में गिर गई है। अस्पताल लाया गया है। डाली मुखी की मां का कहना है कि उसकी बेटी ने उसे शुक्रवार की शाम फोन किया था और बता रही थी कि उसका फोन टूट गया है। वह दूसरे फोन में सिम लगा कर बात कर रही है। उसने मां से कहा कि उसका फोन ठीक करा दे। बात करते-करते बेटी ने कहा था कि वह लोग आ रहे हैं। इसलिए, अभी बात नहीं करेंगे बाद में बात करेंगे। इसीलिए उसे शक है कि उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।