Home > Jamshedpur > मानगो के एनएच-33 स्थित कौशल विकास केंद्र की छात्राओं के साथ धोखाधड़ी के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, छात्र आजसू ने किया प्रदर्शन

मानगो के एनएच-33 स्थित कौशल विकास केंद्र की छात्राओं के साथ धोखाधड़ी के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, छात्र आजसू ने किया प्रदर्शन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के एनएच-33 स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की छात्राओं के साथ धोखाधड़ी का छात्राओं ने आरोप लगाया है। मानगो के कुमरूम बस्ती स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में अनियमितता का भी आरोप लगाया गया है। छात्र आजसू और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव व राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देर रात हॉस्टल में अनियमितता की शिकायतें हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। हॉस्टल में छात्राओं की माताओं को भी नहीं जाने दिया जाता। जबकि शिकायत है कि कुछ पुरुषों का भी प्रवेश हॉस्पिटल में होता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कौशल विकास केंद्र की तरफ से बेंगलुरु भेजी गई एक छात्रा को नर्सिंग होम में नर्स का काम नहीं मिला था। इसमें खूब बवाल हुआ था। इसी को लेकर यह मांग की जा रही है।

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!