न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बारीडीह पार्क के पास छापामारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश बारीडीह में एक गोडाउन में लूट की योजना बना कर आए थे। उनको सूचना मिली थी कि गोडाउन में जमीन में गाड़ कर नकद और सोना व चांदी समेत 850 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसी को लूटने यह लोग आए थे।
लेकिन, पुलिस ने इनको दबोच लिया। यह दोनों बदमाश में एक बिहार के पटना का रहने वाला है। दूसरा, मुस्तकीम लातेहार का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल, मोबाइल, कई फर्जी मुहर, स्टांप, एक बैटरी, एक डीसी कनवर्टर, एक मोबाइल, मोबाइल सिगनल, जैमर, लोहे का सब्बर, पेचकस, पिलास आदि बरामद किया है। बताते हैं कि यह लोग सीसीटीवी कैमरा को निष्क्रिय करने में माहिर थे। इनके पास से एक जैमर पकड़ा गया है जिसके जरिए यह सीसीटीवी कैमरे को निष्क्रिय कर देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग बारीडीह के पास एक गोडाउन में लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। 15 लोग वहां पर थे। बाकी लोग फरार हो गए। 2 लोग पकड़े गए हैं। यह लोग सरकारी अधिकारी, मंत्री और नेता बनकर लोगों को ठगने का भी काम करते थे। पुलिस ने बताया कि जिस गोडाउन में खजाना की सूचना इन बदमाशों को मिली थी वहां जांच की गई ऐसा कोई खजाना वहां नहीं है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सात पर दर्ज की गई है प्राथमिकी
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने के सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें राज कुमार, मुस्तकीम, मुकुंद लोहार, दीपक, बाबू, छोटू और एक अज्ञात शामिल है। इसमें से राज कुमार और मुस्तकीम को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।