Home > Crime > एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक रविंद्र कुमार ने लिया प्रभार, व्यवस्था ठीक करने का उठाया बीड़ा

एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक रविंद्र कुमार ने लिया प्रभार, व्यवस्था ठीक करने का उठाया बीड़ा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बुधवार को प्रभार ग्रहण कर लिया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था को ठीक करना उनका पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि जो चीजें उनके स्तर से ठीक हो सकती हैं उन्हें ठीक किया जाएगा और जिसमें विभाग की मदद लेनी है। उसमें विभाग की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। इसके अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार ने चार्ज लेने के बाद सभी एचओडी के साथ बैठक की और बैठक करने के बाद उन्हें मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि रविंदर कुमार दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक थे। उनका वहां से सरकार ने ट्रांसफर कर एमजीएम अस्पताल भेजा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!