न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट नेकलेस बनाया है जो अब ब्लड शुगर की जांच में काम आएगा। इससे ब्लड शुगर जांचने के लिए सुई चुभा कर खून निकालने की जरूरत नहीं होगी। यह स्मार्ट नेकलेस व्यक्ति के पसीने से ब्लड शुगर की जांच कर रिजल्ट देगा। स्मार्ट नेकलेस का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। यह स्मार्ट नेकलेस लोगों की सेहत का खास ख्याल भी रखेगा। ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक बैटरी मुक्त बायोकेमिकल सेंसर बनाया है। यह सेंसर व्यायाम करते समय इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने के जरिए ब्लड शुगर और ग्लूकोस का पता लगा लेगा। वैज्ञानिकों की टीम ने इस उपकरण का नाम स्मार्ट नेकलेस रखा है। लोगों को इसे गले में लटका कर पहनना होगा। व्यायाम के दौरान इस उपकरण को गले के चारों ओर लपेट दिया जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्मार्ट नेकलेस एक रिजोनेंस सर्किट का उपयोग करके काम करेगा। इस में बैटरी नहीं लगेगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्मार्ट नेकलेस शरीर में मौजूद ग्लूकोस के स्तर को सफलतापूर्वक ट्रैक कर सकता है। पसीने में मौजूद महत्वपूर्ण रसायनों की निगरानी भी करेगा और इसका इंडिकेशन भी देगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि स्मार्ट नेकलेस को सेंसिंग इंटरफ़ेस की छोटी संरचना के कारण काम करने के लिए न्यूनतम मात्रा में पसीने की जरूरत होगी। पसीने की चंद बूंदों के जरिए उन लोगों को काफी लाभ होगा, जिन्हें इस संभावित जीवन रक्षक तकनीकी उपकरण की सबसे अधिक आवश्यकता है। हालांकि इस उपकरण के मार्केट में आने में समय लगेगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Smart necklace will test blood sugar with sweat no need to penetrate injection, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सुई चुभने का झंझट खत्म, स्मार्ट नेकलेस बैंड पसीने के जरिए करेगा ब्लड शुगर की जांच