Home > India > ईडी ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को किया गिरफ्तार, आज जाएंगे जेल

ईडी ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को किया गिरफ्तार, आज जाएंगे जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सोमवार को आज संजय राउत को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। रविवार की देर रात 12:05 पर उनकी गिरफ्तारी का ऐलान किया गया। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि संजय राउत को पात्रा चाल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने संजय राउत के घर से 11 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए थे। ईडी की टीम रविवार को सुबह 7:00 बजे औद्योगिक सुरक्षा बल के दस्ते के साथ संजय राउत के भांडुप स्थित घर पहुंची थी। ईडी की टीमों ने दादर और गोरेगांव में भी सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके पहले ईडी ने संजय राउत को 20 और 27 जुलाई को भी तलब किया गया था। लेकिन संजय राउत नहीं पहुंच सके थे। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा है कि उनके भाई के खिलाफ झूठी कार्रवाई की जा रही है। झूठे सबूत लोगों को मारपीट कर बनाए जा रहे हैं। यह महाराष्ट्र में शिवसेना को कमजोर करने की साजिश है। लेकिन शिवसेना कमजोर नहीं पड़ेगी। संजय राउत नहीं झुकेंगे और पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!