न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस पुलिस ने टाटा स्टील कर्मी के घर चोरी के मामले में रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिद्धो कान्हो बस्ती का रहने वाला राहुल करुआ है। राहुल करुवा के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। लेकिन अन्य सामान बरामद नहीं हो सका है। गौरतलब है कि राहुल करुआ ने 5 मई को बर्मामाइंस के एस टाइप स्थित क्वार्टर में टाटा स्टील कर्मी कन्हाई बुरु के घर में चोरी की थी। राहुल करुवा ने टाटा स्टील कर्मी के घर से नकदी और जेवरात समेत दो मोबाइल पार कर दिए थे। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।