Home > Education > जिले के 30 विद्यालय होंगे उत्क्रमित, DC ऑफिस में DC ने की जिला स्तरीय विद्यालय उत्क्रमण समिति की बैठक

जिले के 30 विद्यालय होंगे उत्क्रमित, DC ऑफिस में DC ने की जिला स्तरीय विद्यालय उत्क्रमण समिति की बैठक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले के 30 मध्य विद्यालय उत्क्रमित किए जाएंगे। यह फैसला शनिवार को साकची में डीसी ऑफिस में हुई जिला स्तरीय विद्यालय उत्क्रमण समिति की बैठक में लिया गया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि जिले के 48 मध्य विद्यालयों के उत्क्रमण का प्रस्ताव आया था। इसमें से 30 विद्यालयों के उत्क्रमण के प्रस्ताव को अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।
साकची में 60 शिक्षण संस्थानों के 1100 विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए यूपीएससी परीक्षा के टिप्स
साकची के रविंद्र भवन में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को पटमदा समेत जिले भर के 60 शिक्षण संस्थानों के 1100 विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारियों ने यूपीएससी परीक्षा के टिप्स दिए। कार्यक्रम का नाम मार्गदर्शन सेशन रखा गया था। इसमें डीसी विजया जाधव, सिटी एसपी के विजय शंकर, एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा,एडीएम नंदकिशोर आदि अधिकारियों ने लोगों को छात्रों को अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह यूपीएससी की तैयारी की जाए।
डीसी विजया जाधव ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में की आयुष्मान भारत योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की समीक्षा
डीसी विजया जाधव ने शनिवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में बैठक कर आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों की चिकित्सीय सुविधा में विस्तार के लिए मंथन किया। बैठक में विभिन्न अस्पतालों में योजना के तहत उपलब्ध बेड की समीक्षा की। टीनप्लेट अस्पताल में 40 बेड, टाटा मोटर्स अस्पताल में 10 बेड, मर्सी अस्पताल में 50 और मेहरबाई अस्पताल में 120 बेड हैं। इनमें आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी असाध्य रोग योजना के तहत उपचार किया जाता है। डीसी विजया जाधव ने सभी अस्पताल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पटमदा, बोड़ाम समेत अन्य ग्रामीण इलाकों से भी आने वाले पात्र मरीजों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधा दी जाए। एडीएम एनके लाल ने एमजीएम अस्पताल के कार्यो की भी समीक्षा की। एमजीएम अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!