न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती की रहने वाली निकिता कुमारी का हत्यारोपी पति अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है। उधर, मामले की अनुसंधान में जुटी पुलिस को शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी मिला है। जिसमें हत्यारोपी के अलावा एक महिला और एक युवक भी दिखाई दे रहा है। गोलमुरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले का अनुसंधान जारी है। हत्यारोपी होमगार्ड राहुल की तलाश में छापामारी की जा रही है। अभी तक राहुल गिरफ्तार नहीं हो सका है। राहुल ने निकिता के साथ प्रेम विवाह किया था। निकिता का मां का कहना है कि वह दहेज के लिए निकिता को प्रताड़ित करता था ।कई बार निकिता ने घर में शिकायत भी की थी। गुरुवार को उसने निकिता के साथ मारपीट की और टीनप्लेट अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गया। राहुल पुलिस कंट्रोल रूम में चालक के तौर पर तैनात है। उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों ने एसएसपी से मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।