जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम व एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन, घटना को बताया फर्जी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी के ऊपर पाइंसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। इससे नाराज होकर जिला पंचायत के तमाम सदस्यों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और दर्ज किए गए मुकदमे को रद्द करने की मांग की है।
शिकायती पत्र में अजय सोनी ने बताया कि ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की गाटा संख्या 487 में करीब एक बीघा बंजर भूमि दर्ज है जिसपर शाहीन बानो एवं उसके पुत्र सोनू खान एवं पुत्रवधू हीना खान अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और लोगों से उस बंजर जमीन से आने जाने पर विवाद करते हैं। अजय सोनी ने गत माह तहसील प्रशासन सिराथू से बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए शिकायती पत्र दिया था। इसी से नाराज होकर बुधवार 20 जुलाई को हीना खान ने फर्जी घटना का हवाला देकर पइंसा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि उक्त बंजर जमीन पर अजय सोनी ने हीना खान से सुबह 6 बजे मारपीट की है। इस फर्जी घटना की शिकायत पर पाईंसा पुलिस ने अजय सोनी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे नाराज होकर जिला पंचायत सदस्यों ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और फर्जी मुकदमा रद्द करने की मांग की।