न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा में 15 जुलाई की रात बदमाशों ने ट्रक मैं घुसकर डकैती डाली थी। चालक मिंटू कुमार सिंह को पिस्टल दिखाकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। ट्रक का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे बदमाशों ने चालक मिंटू का हाथ पैर बांधकर उससे 11000 रुपए, एक मोबाइल, सोने का एक लॉकेट और एटीएम कार्ड लूट लिया था। एटीएम से 40 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 डकैतों अंकित कुमार सिंह, चंदन साहू उर्फ चंदा, वीरेंद्र मिश्रा, सोनू भुइयां और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंकित कुमार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में भुइयांडीह के नंद नगर में राजा उपाध्याय के मकान में किराएदार है। चंदन साहू भी नंद नगर के कानू भट्टा का रहने वाला है। वीरेंद्र मिश्रा ग्वाला बस्ती के भुइयांडीह का रहने वाला है। सोनू भुइयां नंद नगर और मनीष कुमार भुइयांडीह के शांति नगर का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक विवो कंपनी का मोबाइल, 27 हजार रुपए और आरोपियों के द्वारा लूटे गए पैसे से खरीदे गए कपड़े, खिलौना और हथियार बरामद किए गए हैं। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों में सोनू और मनीष को छोड़कर बाकी सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास है। अंकित कुमार सिदगोड़ा से जेल भेजा गया है। चंदन साहू पर सिदगोड़ा, साकची और सोनारी में चार मुकदमे दर्ज हैं। वीरेंद्र मिश्रा पर सिदगोड़ा में दो मुकदमे हैं।