न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो में जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 13 बी मुंशी पान की दुकान के पास बुधवार को हाई वोल्टेज आने से कई घरों के पंखे और फ्रिज खराब हो गए। बल्ब भी खराब हो गए। लोगों ने इसकी शिकायत कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान से की। मौलाना अंसार खान बस्ती में पहुंचे और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को इसकी जानकारी दी। विशाल कुमार ने फौरन बिजली मिस्त्री की एक टीम भेजी और फाल्ट को ठीक कराया। इसके बाद बस्ती में हाई वोल्टेज की समस्या खत्म हुई। मौलाना अंसार खान के साथ इस मौके पर मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सलीम, रेशमा परवीन, सईदा बेगम, संजीदा खातून, मोहम्मद जमील आदि मौजूद थे।