न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो नगर निगम ने मंगलवार को पीएम स्व निधि योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक की शंकोसाई शाखा से 13 पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाया। मानगो नगर निगम पीएम स्व निधि योजना के स्वनिधि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिला रहा है। इसके तहत बैंकों की विभिन्न शाखाओं में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा है कि उनके पास योजना से संबंधित जितने भी आवेदन आए हैं। उन सभी को 14 अगस्त से पहले निष्पादित कर दिया जाएगा और सभी लाभुकों को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी बैंकों के। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पथ विक्रेताओं के लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन कर उन्हें योजना का लाभ दें। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि 14 अगस्त तक सरकार के निर्देश पर पीएम स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम के तहत पीएम स्वनिधि विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से पहली किस्त के तौर पर 208 लाभुकों को ₹10000 प्रति लाभुक का बैंक लोन, दूसरे ट्रेंच में 29 लाभुकों को प्रति ₹20000 का बैंक ऋण दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पंजाब नेशनल बैंक में 13 पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मी, सीओ नदीम वसी, सीआरपी रोमानी हांसदा, रूबी गुप्ता आदि मौजूद थीं।