न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : शिवसेना की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रपति पद पर भाजपा की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने के बावजूद उद्धव ठाकरे की दिक्कतें अभी खत्म नहीं हुई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों के बाद अब शिवसेना के सांसद भी बगावत का झंडा बुलंद कर चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार की देर रात दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि वह बागी सांसदों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद बागी सांसद शिवसेना से अलग गुट बनाने का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना के 12 सांसद शिवसेना से अलग हो सकते हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर भी भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात करेंगे।