न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : भारत के अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी के ग्रुप में इजरायल में हैफा पोर्ट खरीदा है। उन्होंने यह पोर्ट इजरायल की एक कंपनी गैडोट के पार्टनरशिप में खरीदा है। पोर्ट में 70 फीसद हिस्सेदारी अडानी ग्रुप के पास होगी और 30 फीसद हिस्सेदारी गैडोट की होगी। गैडोट इजरायल की कंपनी है, जो केमिकल और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम करती है। मध्य पूर्व में हैफा पोर्ट इजराइल का सबसे बड़ा बंदरगाह है।
32 साल के लिए खरीदा है पोर्ट
गौतम अडानी ने इस पोर्ट के लिए 94 अरब रुपए की बोली लगाई थी और नीलामी में शामिल अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए इसकी नीलामी हासिल की। अडानी ग्रुप और गैडोट को यह बंदरगाह 32 साल के लिए मिला है। साल 2054 तक अडानी ग्रुप गैडोट के साथ मिलकर इस बंदरगाह का संचालन करेंगे। गौरतलब है कि अडानी ग्रुप भारत में 13 बंदरगाहों का संचालन करता है। गौतम अडानी ने 1992 में आयात निर्यात से अपने कारोबार की शुरुआत की थी।