Home > Crime > जमशेदपुर : करनडीह लाइन टोला के रहने वाले युवक की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका गया था शव, कपड़े से हुई पहचान

जमशेदपुर : करनडीह लाइन टोला के रहने वाले युवक की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका गया था शव, कपड़े से हुई पहचान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह रेलवे फाटक के पास कचहरी की बिल्डिंग के बगल में सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को मिले शव की पहचान हो गई है। यह शव करनडीह के लाइन टोला के रहने वाले राजेश सोरेन का है। राजेश सोरेन की उम्र 24 साल है। राजेश सोरेन अपने घर से 28 जून से गायब था। परिजनों ने कई जगह पता लगाया। पता नहीं चलने पर तीन जुलाई को परसुडीह थाना में राजेश सोरेन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को राजेश सोरेन के पिता को सूचना मिली कि सेप्टिक टैंक में कोई शव है। इसके बाद सेप्टिक टैंक में उसने जाकर देखा तो वहां शव था। इसके बाद मृतक के पिता ने परसुडीह थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकाला गया। शव पर मौजूद कपड़े से शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस पहले ही मामले को संदिग्ध मान रही थी। बाद में मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्या रोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!