न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में बुधवार की रात बुरुदेव घाट के पास एक महिला का शव मिला है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। शव की पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताते हैं कि महिला के बदन पर नीले रंग की साड़ी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई। यह हत्या है या फिर कुछ और मामला।