न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह के प्रमथनगर में अर्धनिर्मित आकृति फ्लैट की छठी मंजिल से कूदकर एक युवक ने शुक्रवार को खुदकुशी करने की कोशिश की है। घटना होने के बाद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी स्थिति को देखते हुए घायल को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला स्थित कालाझोर गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। उसका नाम सुकुमार कर्मकार है। सुकुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुकुमार फ्लैट के पास आया और दौड़ कर फ्लैट की छत पर चढ़ा और वह फ्लैट से नीचे कूद कर जान देने का प्रयास किया। फ्लैट वासियों ने बताया कि फ्लैट मालिक फ्लैट का काम अधूरा छोड़ फरार हो गया है। इससे फ्लैट में रहने वालों को परेशानी हो रही है। यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है। इससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं।