न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया में कंगारू किड्स स्कूल की टीचर के गूगल पे अकाउंट से साइबर ठग ने 36 हजार 500 रुपए उड़ा दिए हैं। टीचर दीपिका गोप के आवेदन पर बिष्टुपुर में साइबर थाने में मंगलवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। टीचर दीपिका ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि वह सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर की रहने वाली हैं। वह सर्किट हाउस एरिया में कंगारू किड्स स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि 27 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और उधर से बोलने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया और अपने बच्चे को स्कूल में एडमिशन कराने के लिए बात की। उसने टीचर दीपिका गोप के गूगल पे खाते पर एक रुपए का रिक्वेस्ट भेजा और उसे पे करने के लिए बोला। उसके बताने पर दीपिका ने अपने गूगल पे अकाउंट पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद उसने फिर 36 हजार 500 रुपए का रिक्वेस्ट भेजा और उसे क्लिक करने के लिए कहा। उसके क्लिक करते ही दीपिका गोप के अकाउंट से 36 हजार 500 रुपए निकल गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।