Home > India > महाराष्ट्र संकट : 16 बागी विधायकों के भाग्य का आज होगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में तारीख

महाराष्ट्र संकट : 16 बागी विधायकों के भाग्य का आज होगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में तारीख

कानूनी दांवपेच में फंसा महाराष्ट्र सरकार का भविष्य
न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली: शिवसेना के बागी 16 विधायकों की किस्मत का फैसला आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगा। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने 16 विधायकों को नोटिस जारी किया था और 27 जून तक जवाब दाखिल करने को कहा था। इसके खिलाफ एकनाथ शिंदे सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में शिंदे के वकील हरीश साल्वे हैं तो वहीं शिवसेना ने मनु सिंघवी को अपना वकील बनाया है। महाराष्ट्र सरकार ने देवदत्त कामत को अपना वकील बनाया है तो विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की तरफ से रवि शंकर जंध्याला हैं ।
याचिका में शिंदे की तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने जो कार्रवाई शुरू की है वह असंवैधानिक है। उनकी इस याचिका पर आज न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जेबी पारदी वाला सुनवाई करेंगे।
स्पीकर नाना पटोले ने फरवरी 2021 में दिया था इस्तीफा
एकनाथ शिंदे की तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने फरवरी 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट अब तक खाली है। इसलिए डिप्टी स्पीकर का कोई अधिकार नहीं है कि वह विधायक को अयोग्य घोषित कर सकें। इसी बिंदु पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा कि डिप्टी स्पीकर को बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने का अधिकार है या नहीं।
कड़ी सुरक्षा के घेरे में गुवाहाटी में हैं बागी विधायक
महाराष्ट्र के कुछ बागी विधायकों ने महा विकास आघाड़ी गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। यह विधायक इन दिनों असम की गुवाहाटी में होटल में रेडिसन ब्लू में ठहरे हुए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। विधायकों के फोन ले लिए गए हैं। इन्हें किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है। विधायकों के बीच ऐसे लोग रखे गए हैं जो उनकी एक-एक गतिविधि पर निगाह रख रहे हैं।

You may also like
शिवसेना के उद्धव ठाकरे को पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश करने को 15 दिन की मोहलत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!