सरकार बनाने की पहल कर सकती है बीजेपी, राज्यपाल की भूमिका होगी अहम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र संकट के बीच सरकार को लेकर अब निर्णायक मोड़ आने वाला है। महाराष्ट्र में शह मात का खेल शुरू हो गया है। आगे की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार की रात सूरत में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई। ऐसा राजनीतिक सूत्रों का कहना है। सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से विशेष विमान से सूरत पहुंचे थे। इस मीटिंग में महाराष्ट्र संकट को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद अब इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही एकनाथ शिंदे शिवसेना से अलग होने का ऐलान कर देंगे और उसके बाद राज्यपाल की भूमिका शुरू हो जाएगी। राज्यपाल चाहे तो सरकार को फ्लोर टेस्ट का मौका दे सकते हैं। फ्लोर टेस्ट में शिवसेना को ताकत दिखानी होगी। आगे की रणनीति क्या बनेगी और राजनीतिक ऊंट बीजेपी की तरफ बैठेगा या फिर शिवसेना की तरफ। यह वक्त बताएगा।