न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर/ रांची : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें से मानगो में 2 मरीज मिला है। जबकि टेल्को, कदमा और एग्रिको में एक-एक मरीज मिला है। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर कोरोना के 5 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह सावधानी बरतना शुरू करें। मास्क लगाकर बाहर निकलें। दूसरी तरफ, रांची में शुक्रवार को कोरो ना के 11 मरीज मिले हैं। 9 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 92 है।