Home > Jamshedpur > जिले में मई माह में 26 सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, साकची में डीसी ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश

जिले में मई माह में 26 सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, साकची में डीसी ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 131 चालकों के लाइसेंस हुए रद्द, डीसी ने साकची में की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
साकची में बुधवार को डीसी विजया जाधव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस बैठक में जिला परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन ने डीसी को बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 131 ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। इस बैठक में अधिकारियों ने डीसी को बताया कि मई माह में कुल 26 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें 14 लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए। डीसी विजया जाधव ने हाईवे के किनारे पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। ताकि वह लोग अपने जानवर हाईवे की तरफ नहीं जाने दें। बैठक में यह बात सामने आई कि छुट्टा जानवरों के हाईवे पर आने के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अवैध मीडियम कट के मामले में डीसी से शिकायत की। शहरी क्षेत्र में खटाल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जानवरों को सड़क पर न छोड़ें। हाईवे में ओवरस्पीडिंग पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है। मानगो गोल चक्कर के पास बसों का ठहराव ज्यादा देर तक ना हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है। ड्रिंक ड्राइव पर कार्रवाई होगी। बैठक में डीडीसी प्रदीप प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!