न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को मनप्रीत हत्याकांड के एक आरोपी नीलेश माहिती उर्फ नीलेश बंगाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नीलेश सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा हरिजन स्कूल के सामने का रहने वाला है। हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान नीलेश का नाम आया था। पुलिस को पता चला था कि हत्या में वह भी शामिल था। इस पर पुलिस ने बुधवार को उसके घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। गौरतलब है कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको में घर में घुसकर 8 जून को हत्यारों ने गोली मारकर मनप्रीत की हत्या कर दी थी।