Home > Crime > Jamshedpur : फैक्ट्री में तीन लाख की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 10 डकैत को किया गिरफ्तार

Jamshedpur : फैक्ट्री में तीन लाख की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 10 डकैत को किया गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा में फैक्ट्री में हुई डकैती का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 8 डकैतों और डकैती का माल खरीदने वाले दो टाल दुकान के मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार डकैतों में गोविंदपुर के जोजोबेड़ा के रहने वाले राज शर्मा, परसुडीह के बारीगोड़ा के रहने वाले कर्मवीर सिंह, जोजोबेड़ा के रहने वाले आकाश कुमार ठाकुर, राहुल साहू, अमन कुमार, राहरगोड़ा के रहने वाले जयकुमार, जोजोबेड़ा के रहने वाले सुरेश कुमार और परसूडीह के यशोदा नगर के रहने वाले राजेश कुमार, छोटा गोविंदपुर के मनोज कुमार जयसवाल और नामदा बस्ती के विमलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 500 किलोग्राम मशीनरी लोहा व लोहे की चादर, ताला काटने वाला बड़ा कटर और एक छोटा हाथी वाहन बरामद किया गया है।
6 जून को हुई थी डकैती

पूछताछ में इन सभी बदमाशों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सुधांशु जैन ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक एग्रिको के शिव सिंह बागान के रहने वाले विजय कुमार शर्मा ने इस मामले में गोविंदपुर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना 6 जून की रात की है।
6 फरार डकैतों की तलाश में छापामारी
इस मामले में फैक्ट्री मालिक विजय कुमार शर्मा ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में जिन को नामजद किया गया था। उनमें झगड़ी, प्रकाश ठाकुर, नगीना, राहुल, जय, किटू, विवेक, कर्मवीर, महेंद्र, रवि, डेंगू, लंगड़ा, बाका और बाबी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि 8 डकैत गिरफ्तार हुए हैं। 6 डकैत फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। छापामारी की जा रही है।

You may also like
करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली में शुरू किया स्पेशल कैंप, चलाया सफाई अभियान
Jamshesdpur: XLRI ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को AI तकनीक से कराया अवगत
Jamshedpur: 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक गदरा में आयोजित होगा पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर + वीडियो
Jamshesdpur: लंबित घटनाओं के निस्तारण का एसएसपी ने दिया निर्देश, साकची स्थित डीसी ऑफिस में क्राइम मीटिंग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!