न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव के निर्देश पर डीडीसी ने बुधवार को अपने कार्यालय में बैठक की। यह बैठक जिला दूरसंचार समिति के साथ की गई। बैठक में चर्चा हुई कि मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से विभिन्न प्रखंडों के दूर-दराज के गांव में लोगों को जन वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से लोग राशन उठाव नहीं कर पा रहे हैं। डीडीसी ने निर्देश दिया कि मोबाइल कंपनियां विभिन्न प्रखंडों के दूर-दराज के गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएं। बीएसएनएल के प्रतिनिधि ने बताया कि सभी प्रखंडों के पंचायत भवन में बीएसएनएल का फाइबर लगाया जा चुका है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने से वहां नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा। जब तक मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं मिलती। तब तक बीएसएनएल के फाइबर का उपयोग कर पंचायत भवन से राशन डीलर राशन का वितरण कर सकते हैं। डीडीसी ने सभी प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गांव में कनेक्टिविटी उपलब्ध करानी है। वहां का अक्षांश और देशांतर उपलब्ध कराएं। ताकि मोबाइल कंपनियां वहां टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकें।