न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के रहने वाले बुधवार को मनप्रीत पाल सिंह की हत्या में रिटायर सिपाही कालिका सिंह के बेटे राहुल सिंह का नाम सामने आया है। मृतक मनप्रीत पाल सिंह की मां का कहना है कि उसके सामने ही राहुल सिंह, अक्षय, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता ने घर में घुसकर मनप्रीत पाल सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया और उसकी हत्या कर दी। बताते हैं कि 3 माह पहले सीतारामडेरा के भालुबासा लाइन नंबर 5 में गुप्ता एजेंसी गैस एजेंसी के मालिक सौरभ उर्फ राहुल गुप्ता की कार पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग की इस घटना में मनप्रीत सिंह का नाम आया था। पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था। जेल से छूट कर आने के बाद परिवार के लोगों ने उसे पढ़ने के लिए पंजाब भेज दिया था। बुधवार को कोर्ट में उसकी तारीख थी। बताते हैं कि मनप्रीत की मां ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो हत्यारोपियों ने मनप्रीत की मां के साथ भी मारपीट की। एक गोली मनप्रीत के सर, दूसरी हाथ और तीसरी गोली पैर में लगी है। इसके बाद उसे चाकू से गोदा गया। घटनास्थल पर हत्यारोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। कुल 10 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में बिष्टुपुर के टीएमएच पहुंचे सिख समाज के लोगों की मांग है कि घटना के आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एग्रिको के शिव सिंह बागान स्थित मनप्रीत के घर पर भी सिख समुदाय के लोगों का जमावड़ा है।