न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के ब्लॉक नंबर 5 में जयप्रभा कांप्लेक्स में सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सिटी एसपी ने गुरुवार की शाम कांप्लेक्स में छापामारी की। सिटी एसपी के साथ कदमा थाना पुलिस भी थी। पुलिस ने सेक्स रैकेट में लिप्त 5 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद होने की बात कही जा रही है। जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट एक महिला और उसका पति चला रहा था। एक नौकरानी को भी पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने के बाद निर्दोष पाए जाने पर नौकरानी को छोड़ दिया जाएगा।