Home > Crime > मानगो में एनएच 33 स्थित जेके टायर के गोदाम में 24 घंटे बाद भी सुलग रही आग, 12 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

मानगो में एनएच 33 स्थित जेके टायर के गोदाम में 24 घंटे बाद भी सुलग रही आग, 12 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में एनएच 33 पर जेके टायर के गोदाम में लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। हालांकि, लपटें कमजोर पड़ चुकी हैं लेकिन आग अभी भी जल रही है। पांच दमकल आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग लगने की इस घटना में लगभग 12 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। गौरतलब है कि जेके टायर के गोदाम में शनिवार को 5000 नए टायर उतारे गए थे। बताते हैं कि गोदाम में 1500 टायर पहले से थे। इस तरह साढे छह हजार टायर थे। शनिवार को आधी रात के करीब गोदाम में आग लग गई। आग लगने पर इलाके में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में पूरा गोदाम धू धू कर जलने लगा। आग का धुआं काफी ऊपर तक देखा जा सकता था। घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। बगल के अभिलाषा अपार्टमेंट के सभी फ्लैट को खाली कर लिया गया। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर लोगों को बचाया जा सके। गोदाम के पीछे और बगल के घरों से भी लोगों को हटा दिया गया। डीसी विजया जाधव घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आ गई थीं।उन्होंने रांची, जादूगोड़ा, चांडिल, सरायकेला, घाटशिला आदि जगहों से दमकल की गाड़ियां बुलाईं। कुल 18 दमकल की गाड़ियां मिलकर आग बुझा रही थीं। पानी लाने के लिए कई टैंकर लगाए गए थे। डीसी खुद 11:00 बजे मौके पर पहुंच गईं और तब तक मौजूद थीं जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया गया। गोदाम में विस्फोट ना हो इसके लिए गोदाम की दीवारें गिरा दी गईं। लगभग 5:00 बजे आग पर काबू पाया गया। फिर भी आग जल रही थी। शाम लगभग 6:00 बजे हुई तेज बारिश के बाद आग बुझ गई। लेकिन लगभग एक घंटे के बाद फिर टायरों में आग सुलगने लगी। पांच दमकल आग बुझाने के लिए लगे रहे। माना जा रहा है कि इस घटना में 12 करोड़ रुपए के टायर का नुकसान हुआ है।

You may also like
करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली में शुरू किया स्पेशल कैंप, चलाया सफाई अभियान
Jamshesdpur: XLRI ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को AI तकनीक से कराया अवगत
Jamshedpur: 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक गदरा में आयोजित होगा पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर + वीडियो
Jamshesdpur: लंबित घटनाओं के निस्तारण का एसएसपी ने दिया निर्देश, साकची स्थित डीसी ऑफिस में क्राइम मीटिंग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!