Home > Crime > एसपी ने सीओ सदर के पेशकार , सीओ दफ्तर में तैनात कांस्टेबल और मामले की विवेचना कर रहे दारोगा को किया सस्पेंड

एसपी ने सीओ सदर के पेशकार , सीओ दफ्तर में तैनात कांस्टेबल और मामले की विवेचना कर रहे दारोगा को किया सस्पेंड

BREAKING NEWS


प्रतापगढ़ एक्शन: मुकदमे के आरोपियों से साठ-गांठ के मामले में प्रतापगढ़ के सीओ के खिलाफ जांच

न्यूज़ बी रिपोर्टर, प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के एसपी ने सीओ सदर के पेशकार , सीओ दफ्तर में तैनात कांस्टेबल और मामले की विवेचना कर रहे दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। सीओ सदर पवन त्रिवेदी और इंस्पेक्टर अखिलेश यादव के खिलाफ एसपी सतपाल अंतिल ने जांच बैठा दी है। विवेचक दारोगा हरिमोहन राजपूत , सीओ के पेशकार अवधेश द्विवेदी , कांस्टेबल जैनेंद्र कुमार यादव पर बाघराय थाना इलाके में मारपीट के दौरान मौत के मामले में आरोपियों से साठ-गांठ कर मामले की लीपापोती का आरोप है।
आरोपियों से साठ-गांठ के मामले में एसपी इन पुलिस अधिकारियों से नाराज हैं। एसपी ने इस मामले में तत्कालीन थानेदार अखिलेश यादव और सीओ सदर पवन त्रिवेदी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह जांच अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र करेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि एसपी सतपाल अंतिल शिकायतों पर लगातार कड़ा एक्शन ले रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!