Home > India > दगा दे गए हैंड पंप सरकार नहीं करा सकी मरम्मत

दगा दे गए हैंड पंप सरकार नहीं करा सकी मरम्मत

ग्राम प्रधान राजनैतिक विरोधियों के हैंडपंपों को मरम्मत कराने से कर रहे हैं इनकार

*कौशांबी। सरकार की गलत नीतियों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा है वही ग्राम प्रधान राजनैतिक विरोध के चलते हैंडपंप की मरम्मत में पक्षपात कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों के सामने पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो चुकी है लेकिन अधिकारी भी ग्राम प्रधानों के सामने बेबस दिखाई पड़ रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि गांव क्षेत्र में खराब हैंडपंप की मरम्मत केवल प्रधान के अपनों के दरवाजे पर हो रही है बाकी आम जनता हैंडपंप मरम्मत के लिए बार-बार मांग करती रह जाती है जबकि हैंडपंपों मरम्मत का जिम्मा ग्राम प्रधानों को दिया गया है प्रधानों के पक्षपातपूर्ण इस बर्ताव पर पंचायत सचिव भी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं हैंडपंपों की मरम्मत में चल रहे इस खेल के मामले में शासन प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए आम जनता के पानी की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सार्वजनिक तरीके से सभी हैंडपंपों की मरम्मत करानी होगी तभी पानी की दिक्कत दूर हो सकेगी

तपन भरी दुपहरी में पानी के लिए ग्रामीण जनता परेशान हो रही है तमाम प्रयास के बाद भी खराब हैंडपंप की मरम्मत सरकारी नुमाइंदे नहीं करा सके हैं हैंडपंप की मरम्मत का जिम्मा योगी सरकार ने ग्राम पंचायतों को दे दिया है और ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजनैतिक विरोध के चलते गांव के तमाम हैंडपंपों को खराब स्थिति में छोड़ देते हैं ग्राम प्रधानों की स्थिति यह है की जिसने उन्हें अपना बना लिया प्रधानों को जिन पर भरोसा है कि उन्होंने मतदान प्रधान के पक्ष में किया है और आगे भी मतदान प्रधान के पक्ष में करते रहेंगे उनके हैंडपंप तो मरम्मत हो रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान जिसे अपना विरोधी मानते हैं उसके मोहल्ले के खराब हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो रही है आला अधिकारी भी सरकारी बजट से मरम्मत होने वाले हैंडपंपों में प्रधान की इस पक्षपात पर मौन धारण करके बैठे हैं जिससे गांव गांव जनता पानी के लिए व्याकुल है आए दिन मामला अधिकारियों की चौखट पर पहुंचता है लेकिन जांच और कार्यवाही के नाम पर फिर ग्राम प्रधान तक शिकायती पत्र पहुंच जाता है और प्रधान जिसे विरोधी मानते हैं उसके हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो पाता है इसी तरह का एक मामला कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के बराई बंधवा गांव का सामने आया है जहां प्रधान विरोधी के घर के पास लगा हैंडपंप बार बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद मरम्मत नहीं हो सका है तपन भरी गर्मी में ग्रामीण जनता पानी के लिए व्याकुल है मंगलवार को फिर मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से करने के बाद फ़ैज़ अहमद ने हैंडपंप मरम्मत की मांग की है

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!