मंदिर मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूल में दिए जाएं।
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशाम्बी : उप जिला मजिस्ट्रेट प्रगर उत्तम व क्षेत्र अधिकारी मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण के द्वारा मुख्यमंत्री की समीक्षा में दिए गए निर्देश के क्रम में सभी थाना प्रभारियों व अधिशासी अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में सड़कों पर वाहन खड़ा न करने , मंदिर मस्जिद से जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं, उनसे वार्ता करके स्कूलों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि भ्रमण के दौरान सुनिश्चित करें कि कोई भी सवारी वाहन रास्ते पर ना खड़ा रहा। ऑटो स्टैंड ,बस स्टैंड से ही वाहनों के संचालन हो ,यदि कोई वाहन रास्ते पर खड़ा पाया जाए तो उसके चालान,इत्यादि करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।