न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी जिले के करारी में मानक और गुणवत्ता को ताक पर रखकर नाली निर्माण किया जा रहा है। मानक के विपरीत नाली निर्माण से लोगों में भारी आक्रोश है। इस नाली के निर्माण का टेंडर 4:30 लाख रुपए में हुआ है। करारी चौराहे से करारी इंटर कालेज तक का नाली निर्माण होना है। आरोप है कि सरकारी धन को लूट कर ठेकेदार अपनी जेब भर रहे हैं। यह नाली निर्माण आदर्श नगर पंचायत करारी में चौराहे पर इलाहाबाद रोड पर हरिमोहन के मार्केट से करारी इंटर कॉलेज तक हो रहा है। आसपास के लोगों ने अपने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है।