Home > Crime > यूपी पुलिस के सिपाही ने थाने ले जाकर युवक का सर मूंडा, पीटा इतना कि खून की उल्टियां होने लगीं

यूपी पुलिस के सिपाही ने थाने ले जाकर युवक का सर मूंडा, पीटा इतना कि खून की उल्टियां होने लगीं

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : वर्दी के रोब में सिपाही ने एक युवक को सैनी थाने में लाकर उसका सर घोट दिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। युवक के पूरे जिस्म में चोट के निशान हैं। आरोप है कि पुलिस ने युवक का मेडिकल तक नहीं कराया। उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह पति पत्नी के विवाद का मामला है। इस मामले में पत्नी ने सैनी ठाणे में तहरीर दी थी इसके बाद योगेंद्र नाम का सिपाही पहुंचा और महिला के पति को थाने लाया। ठाणे लाकर महिला के पति के सर का मुंडन कर दिया सिपाही का यह कृत्य गैरकानूनी है । कहा जा रहा है कि सिपाही ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। योगेंद्र नाम के सिपाही की करतूतों से सैनी पुलिस पर सवालिया निशान लग गया है। घटना के बाद से त्रिलोकपुर में परिवार सहित आम लोगों में भय का माहौल। आरोप है कि पहले युवक को उसके साले ने मारा फिर योगेंद्र सिपाही ने थाना में ज़मीन पर लिटाकर लातों से मारा। पुलिस के जुल्म का शिकार रंजीत कुमार को लगातार उलटी आ रही है। उसे खूनी पेशाब भी हो रहा है। रंजीत की मां और भाई ने इस अन्याय को मीडिया के ज़रिए उजागर कर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।


पीड़ित व्यक्ति और उसकी मां ने लगाया सैनी के सिपाही पर बर्बरता का आरोप।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!