Home > Crime > बिष्टुपुर के गंगोत्री अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी कार में लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत

बिष्टुपुर के गंगोत्री अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी कार में लगी आग में जलकर एक व्यक्ति की मौत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गंगोत्री अपार्टमेंट के पास खड़ी कार संख्या जेएच05क्यू-0588 में आग लगने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार से शराब, बीयर की बोतल और लाइटर बरामद किया है। मृतक 55 वर्षीय एम मुकुंद राव बिष्टुपुर के ओसी रोड स्थित क्वार्टर नंबर एच6-73 के रहने वाले थे। वह ट्रैवलिंग का बिजनेस करते थे। उनकी मौत से पत्नी और दो बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।
कार में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग को बुझाया। पुलिस ने कार में जांच की तो उसमें एक शव मिला। कार कंडम अवस्था में सड़क किनारे खड़ी थी। कार स्क्रैप है और वह चलने की अवस्था में नहीं है। ऐसे में पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कार के भीतर नशा करने के दौरान कार में आग लगी होगी। जिसकी चपेट में एम मुकुंदराव आ गए। शनिवार को प्रभारी थानेदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार से शराब की बोतल और लाइटर बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर आगे की जांच होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!