भाजपा नेताओं ने गैर कंपनी इलाकों में कट रही बिजली के खिलाफ बिष्टुपुर में जीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, तालाबंदी की चेतावनी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का एलान कर जनता की हमदर्दी हासिल करने की रणनीति बनाने वाले झामुमो को अब इसी मुद्दे पर विपक्षी पार्टी भाजपा घेरने में लगी है। भाजपा नेताओं ने गुरुवार को बिष्टुपुर में बिजली विभाग के जीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि शहर में भरपूर बिजली दी जाए। इन दिनों बिजली कटौती अधिक चल रही है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं। बिजली नहीं आने से लोगों के एसी नहीं चल पाते। इसके चलते लोग सो नहीं पा रहे हैं। भाजपा के इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के नगर अध्यक्ष कर रहे थे। इसके अलावा पार्टी के अन्य नेताओं में अनिल मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। भाजपा के नगर अध्यक्ष ने कहा कि जीएम ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधर जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि वह बिजली विभाग को 5 दिन की मोहलत देते हैं। अगर 5 दिन में बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो 3 मई को वह जीएम कार्यालय में तालाबंदी कर देंगे। न जीएम को कार्यालय में जाने देंगे और ना किसी अन्य कर्मचारी को।
रमजान में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने बिष्टुपुर में जीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, मिला आश्वासन
रमजान में बिजली कटौती खूब हो रही है। रोजेदार परेशान हैं। इसे देखते हुए कांग्रेसियों ने गुरुवार को बिष्टुपुर जाकर जीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि रमजान में बिजली कटौती बंद की जाए। भरपूर बिजली दी जाए। ताकि रोजेदार परेशान ना हों। इस प्रदर्शन में मानगो, बारी नगर, जुगसलाई, टेल्को, कदमा, शास्त्री नगर आदि इलाके से लोग पहुंचे थे। कांग्रेस के नेता मौलाना अंसार खान ने बताया कि सहरी के वक्त, शाम को इफ्तार के वक्त और तरावीह के वक्त लाइट काट दी जाती है। लाइट कट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कांग्रेस के एक नेता रियाजुद्दीन खान ने मांग की है कि बिजली विभाग बिजली आपूर्ति बढ़ाए। ताकि, रोजेदारों को कोई परेशानी नहीं हो।
जिले के ग्रामीण इलाकों में भी चरमराई बिजली आपूर्ति की स्थिति, आजसू नेताओं ने बिष्टुपुर में जीएम से की मुलाकात
जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति चरमरा गई है। बिजली नहीं होने की वजह से लोग सो नहीं पा रहे हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति भी नहीं हो पाती। क्योंकि बिजली आने पर ही फिल्टर प्लांट चलता है और बिजली की आपूर्ति शुरू होती है। इसके विरोध में गुरुवार को आजसू के नेताओं ने बिष्टुपुर जाकर जीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया और जीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर बिजली सरकार नहीं दे पा रही है। तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।
अब नहीं होगी जिले में बिजली कटौती, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी को बिष्टुपुर में जीएम ने दिलाया भरोसा
जिले में हो रही बिजली कटौती को बंद कराने के लिए जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को बिष्टुपुर में बिजली विभाग के जीएम से बात की। बिजली विभाग के जीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि 3 दिनों के अंदर आपूर्ति ठीक कर ली जाएगी। आपूर्ति को पटरी पर लाने का काम शुरू हो गया है। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अब कटौती धीरे धीरे कम हो रही है। पहले अधिक कटौती होती थी। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बिजली कटौती हो रही है। लेकिन झारखंड में इसे ठीक किया जा रहा है। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जिले में कई जगह ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मर की लिस्ट बिजली विभाग के जीएम को दी है। जीएम ने कहा है कि जल्द ही सभी ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई में बिजली कटौती के चलते ही जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अब बिजली आपूर्ति सामान्य होगी, तो जुगसलाई में जल संकट भी दूर हो जाएगा।